जय सिंह ने पूरी की कई फिल्मो की शूटिंग,वर्ष 2021 में रहे उनका बोलबाला
भोजपुरी फिल्मों के बैड मैन यानी खलनायक के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता जय सिंह का इन दिनों भोजीवुड में बोलवाला दिख रहा है।दर्जनों फिल्मो में अपने शानदार अभिनय और जानदार डायलॉग से दर्शको के दिलो पर राज करने वाला अभिनेता जय सिंह आजकल कंटीन्यू ब्यस्त चल रहे है।कोरोना काल लम्बे अंतराल के बाद शुरू हुईं भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्मो की शूटिंग की बाढ़ आई हुई है।इस बाढ़ के सबसे बड़े तैराकी कर रहे है अभिनेता जय सिंह।कोरोना काल के बाद उन्होंने सबसे पहली फ़िल्म दिलीप गुलाटी की” न्याय द जस्टिस” में एन सीवी के अधिकारी की भुमिका को बखूबी निभाने के बाद वो नंद किशोर महतो की फ़िल्म “गुप्त”और अब राणा जायसवाल की फ़िल्म”मलंग”में उस्मान की भूमिका अदा कर रहे है।गौतरलब हो कि जय सिंह की कई फिल्में कोरोना के कारण प्रदर्शित नही हो पाई थी ।जिनमे निर्माता प्रेम राय और निर्देशक अरविंद चौबे की “बॉस”कल्लू अभिनीत फिल्म”जान”व सुजीत सिंह निर्देशित फ़िल्म”नरसिम्हा” सहित आदि फिल्मे शामिल है।