जय सिंह ने पूरी की फ़िल्म”नागमणि”की शूटिंग तक्षक नाग के भूमिका में आएंगे नज़र
PATNA: भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने दमदार अभिनय और शानदार डायलॉग्स को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता जय सिंह एक बार फिर से फिल्मी ट्रेड में चर्चाओं में दिख रहे है।इस बार वो निर्माता निर्देशक अरविंद चौबे की फ़िल्म”नागमणि”में अपनी नई भूमिका तक्षक नाग को लेकर है।प्रियांशी मुबीज के बैनर तले बन रही फ़िल्म को लेकर जय सिंह ने बताया कि इस फ़िल्म में मेरा किरदार सबसे अलग है उन्होंने अपने इस कैरेक्टर को लेकर कुछ पौराणिक सम्बन्धो से जोड़ते हुए कहा कि हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार, तक्षक पाताल के आठ नागों में से एक नाग जो कश्यप का पुत्र था और कद्रु के गर्भ से उत्पन्न हुआ था श्रृंगी ऋषि का शाप पूरा करने के लिये राजा परीक्षित को इसी ने काटा था। इसी कारण राजा जनमेजय इससे बहुत बिगड़े और उन्होंने संसार भर के साँपों का नाश करने के लिये सर्पयज्ञ आरंभ किया,उन्होंने अपने किरदार को सबसे चुनौतीपूर्ण बताया क्योकि इस रोल को प्ले कर सब कई के बस की बात नही है,जय सिंह ने कहा कि वह खुद इस रोल से बहूत खुश है कि पहली बार नाग की भूमिका में खुद भी बड़ा अजीब महसूस कर रहा हु ।हर किरदार में फिट होने वाले जय सिंह निर्देशक अरविंद चौबे की कई बड़ी बड़ी फिल्मो में जिनमे ओढनिया कमाल करे,सरकार राज ,रंग दे प्यार के रंग में ,रंग बाज राजा ,में भी पहले दिख चुके है।हालांकि उनकी नई फिल्म”जान “में भी जय सिंह का अहम भूमिका होगा।बरहाल “नागमणि “फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों मुम्बई के भिन्न लोकेशन पर की जा रही है।फ़िल्म के लीड पेयर है अरविंद अकेला कल्लू और लूलिया गर्ल निधि झा।यह फ़िल्म समर वैकेशन वीक में रिलीज किया जा सकता है।