जद(यू) कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने अनुराग समरूप
पटना : अनुराग समरूप को जनता दल यूनाईटेड जद (यू) कलमजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाया गया है।
जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्री प्रभात चंद्रा ,पूर्व विधान पार्षद डॉ श्री रणवीर नंदन ,जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री रणजीत सिन्हा की उपस्थिति में अनुराग समरूप को जदयू कलमजीवी प्रकोष्ट का प्रदेश महासचिव बनाया गया। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने अनुराग समरूप को बधाई एवं शुभकामना दी।
प्रदेश महासचिव ने बनने के बाद अनुराग समरूप ने कहा कि वह पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्क्त करते हैं कि उन्होंने उनपर भरोसा जताते हुये यह जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि जद(यू) ही ऐसी पार्टी है, जो सभी को साथ लेकर विकास करने के लिए कृतसंकल्पित है!उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं! वे सबका साथ सबका विकास करने के लिए कृतसंकल्पित हैं उन्होंने लोगों से पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराते हुए पार्टी से जुड़ने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व में मैंने पार्टी की सेवा की थी उसी तरह से आगे भी सेवा करता र