ईद के मौके पर पूरे भारत में रिलीज होगा प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की फ़िल्म” इश्क़”
भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री काजल राघवानी की आने वाली फिल्म ‘इश्क’ का रिलीजिंग डेट ईद के मौके पर 21 अप्रैल को किया गया।इस फ़िल्म का प्रदर्शन पूरे भारतवर्ष के सिनेमाघरों में एक साथ किया जायेगा। पिछले हफ्ते फिल्म इश्क के ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शको का खूब प्यार मिला
एक्शन रोमांस जॉनर की फिल्म इश्क को साईदीप फिल्मस प्रस्तुत कर रही है। राजकुमार आर पांडेय इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी और निर्देशन भी राजकुमार आर पांडेय ने खुद किया है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर कहा कि ‘इश्क’ एक फ्रेश लव स्टोरी है।हमने इस अपनी कहानी में प्रेम और सामाजिक बुनावट में उसकी स्थित को हकीकत का एंगल देते हुए तैयार किया है। हमारी फिल्म की जो कहानी है, वह आम तौर पर हमारे बीच अमूमन देखी जाती है। इस कहनी में जितना प्रेम और इमोशन है, उतना ही एक्शन और थ्रिल भी है।
वहीं, फिल्म को लेकर चिंटू ने कहा कि मेरे लिए यह फिल्म बेहद महत्वपूर्ण है। इस फिल्म की कहानी ने मेरा दिल को छु लिया है। हमने इस फिल्म को पूरे शिद्दत से बनाया है। इसलिए उम्मीद है कि भोजपुरी के हमारे दर्शक इसे पसंद करेंगे। यकीन मानिए, ‘इश्क’ जो भी एक बार देख लेगा, उससे जरूर भोजपुरी सिनेमा से प्यार हो जाएगा।वैसे भी ईद का वीक सिनेमा के लिए अच्छा वीक माना जाता है ऐसे में इस फ़िल्म का प्रदर्शन होना मेरे लिए बहुत गौरव की बात है।
काजल राघवानी ने कहा कि फिल्म इश्क की कहानी ऐसी है कि मुझे भी इससे ‘इश्क’ हो गया है। ऐसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा का कद बढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि राजकुमार आर पांडेय और चिंटू के साथ यह मेरे बेस्ट फिल्म है।
गौरतलब है कि ‘इश्क’ के लेखक – निर्माता – निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं। गीतकार राजकुमार आर पांडेय और सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं। संगीत राजकुमार आर पांडेय का है। डीओपी महेश वेंकट हैं। एक्शन प्रदीप खड़का और कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना और कानू मुखर्जी व पीआरओ सोनू निगम हैं।