आईपीएस बनी रूपा सिंह
भोजपुरी फिल्मों के चुलबुली अभिनेत्री रूप सिंह अब आईपीएस बन गई है।यह खबर आपको थोड़ी सी सोचने पर मजबूर कर सकती है,क्योकि एक अभिनेत्री को आईपीएस बनना ।आईपीएस का पद कितना जिम्मेदार पद होता है उसे हर कोई जानता है।दरसल अभिनेत्री रूपा सिंह रियल लाईफ में नही बनी आईपीएस बल्कि फिल्मी पर्दे पर बनी है।मुरली लालवानी निर्देशित फिल्म”तेजेश्वनी यादव आईपीएस”में रूपा अपनी किरदार को लेकर कहती है मेरे लिए इस रोल को प्ले करना काफी चुनैती पूर्ण रहा है।जब मैं पर्दे पर इस किरदार को निभा रही थी,तब मुझे इस बात का एहसास हुआ की रियल लाइफ में आईपीएस बनना और इसे बखूबी पूर्वक निभाना कितना कठिन होता है।मैं इस फ़िल्म के सभी टीम को दिल से धन्यवाद देना चाहती हूँ जिन्होंने मुझे इतना अच्छे फ़िल्म का हिस्सा बनवाया।