इनरव्हील क्लब और पटना और मोर्या ने छठव्रतियों को बांटी पूजा सामग्री
पटना 31 अक्टूबर लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर इनर व्हील क्लब ऑफ पटना और इनर व्हील क्लब ऑफ मौर्या की ओर से जरूरतमंद छठव्रतियों के बीच 201 साडी -सूप -नारियल-हवन सामग्री कदमकुआं शिव मंदिर के निकट बांटी गई।
क्लब की प्रेसिडेंट संध्या ने कहा की हम हर साल इस महापर्व की शुरुआत इसी तरह करते हैं इस साल हमने अपने बेबी क्लब को भी साथ जोड़ा जिसकी प्रेसिडेंट शोभा प्रसाद हैं ।
इसकी पुनीत कार्य में मुख्य भूमिका में निकीता प्रसाद ,रवि कुमार , कंचन कुमारी , राकेश कुमार,कुश , वंश,संस्कार,केतन क्लब की ओर से विभा चरणपहाङी, श्रुति अग्रवाल ,रजनी , कुमकुम ,आभा राम ,कविता नाथ,श्रुति राम ,विणा गुप्ता ,उर्मिला अग्रवाल, रजनी,सुरभि , एवं बहुत सारी सदस्याओं का सहयोग रहा।