इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने बुजुर्गों को दिए कपड़े
पटना इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने सहारा वृद्धाआश्रम, आरा गार्डन में वहाँ के सभी बुजुर्गों को दोपहर का भोजन कराया गया, साथ ही वहाँ की सभी महिलाओं को ब्लाउज एवं पेटीकोट दिया गया ! वहाँ के जरुरत के अनुसार उन्हें अन्य सामानों, फलो का वितरण किया गया !
संध्या सरकार का कहना है कि अक्सर लोग साडी का वितरण तो करते हैं लेकिन ब्लाउज औऱ पेटीकोट पर किसी का ध्यान नही जाता । तो हमलोग इसको ध्यान में रखते हूए ब्लाउज पेटीकोट का वितरण किये जिससे वहां की बुजर्ग बहोत खुश हुई । पुरूषो को गमछा का वितरण किया गया
इस मौके पर कस्तूरी घोसाल श्रुति , अंजू गुप्ता, विद्या शर्मा पूनम त्रिवेदी , माला सिंग ,रेखा ,संजुला , सोनी , रागिनी , सुम खेमका , पूजा एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी !