*इनर व्हील क्लब ऑफ पटना वनश्री ने वर्चुअली मनाया अपना दूसरा इन्स्टॉल्शन समारोह*
ज़ूम प्रांगण में आई डब्ल्यू सी पटना वनश्री का installation ceremony संपन्न हुआ। क्लब की अद्यक्षा के रूप में महिमा शर्मा , सचिव जयंती झा , कोषाध्यक्ष नीतू सिंह , आई एस ओ प्रियंका शर्मा , संपादिका शिप्रा सिंह साथ ही इग्ज़ेक्युटिव मेम्बर मणिमाला सिंह , श्वेता चौधरी , प्रीति सिंह , डॉक्टर शिखा शंकर बनी । दो नई सदस्याओं बिनिता , साक्षी ने सदस्यता भी ग्रहण किया , इस कार्यक्रम में इसमें डिस्ट्रिक्ट . 325 की मंडलाध्यक्ष डॉ शीला रंजन , वाइस डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर ,ऐ सी मेम्बर सरिता प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट आइ एस ओ डॉक्टर रगिनी रानी , डिस्ट्रिक्ट एडिटर पी डी सी श्वेता सिंहा , पी डी सी पूनम प्रकाश, पी डी सी किरण प्रकाश , पी डी सी गायत्री आर्यनी, CGR संगीता वर्मा आई पी पी संध्या सरकार साहित अन्य क्लब की प्रेसिडेन्ट और सदस्याएं जो की पुरे बिहार और झारखंड से जुड़ी हुई थी। एसी मेम्बर सरिता प्रसाद ने सभी नई सदस्याओं को ओथ दिलवाया , पद पर नियुक्त सभी ऑफ़िस बेयरर्स ने अपने कए गए कार्यों का बहुत ही सुंदर ब्योरा दिया । सबने काफ़ी तारिफ़ भी की । आने वाले समय में क्लब अपना एक निःशुल्क वोकेशनल ट्रेनींग सेंटर खोलने जा रहा है , जल संरक्षण पर भी कार्य होगा , और क्लब के द्वारा जो मिशन सेनेटाईजेशन शुरू किया गया है वो आगे भी निरंतर चलता ही रहेगा । कार्यक्रम का संचालन आई पी पी संध्या सरकार ने किया धन्यवाद ज्ञापन मनीमाला सिंह ने किया ।