इनर व्हील क्लब ऑफ पटना वनश्री ने शुरू किया ‘मिशन सेनीटाजेशन’
पटना 22 जुलाई इनर व्हील क्लब ऑफ पटना वनश्री ने ’मिशन सेनीटाजेशन’ के
तहत सेनीटाजेशन की मुहिम शुरू की गई है।
कोरोना काल की परिस्थितियों में सुरक्षा ही एकमात्र उपाय है।’मिशन
सेनीटाजेशन’ के तहत सेनीटाजेशन की मुहिम की शुरुआत बिहटा के पास अमहरा
गांव से की गई।इस गांव में हजारो घरो में सेनीटाइज किया गया। इस कार्य
में लगभग सात मशीन को सात लोगों ने र पूरे गांव में छिड़काव किया।
वनश्री क्लब की प्रेसिडेंट महिमा शर्मा का कहना है कि अभी के
परिस्थितियों में स्वच्छता अभियान और इसकी जागरूकता फैलाना समाज में बहुत
आवश्यक है।बोलने से ज्यादा देखने पर लोग सीखते,समझते हैं तब उसपर अमल भी
करते हैं। इसी विचार के मद्देनजर ये मुहिम शुरू की गई है और ये लगभग
महीने भर चलेगा। पटना के आसपास क़रीब दस गांवों और एम्स हौस्पिटल के
आसपास के क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन किया जाएगा। अमहारा गांव के मुखिया
नरेश सिंह ने इस काम को बेहद सराहा , आई डबल्यू सी पटना की दिव्या शर्मा
भी साथ थीं ।ग्रामीणों का बढ चढकर सहयोग रहा।