इनरव्हील क्लब का त्रिदिवसीय कार्यक्रम संपन्न
पटना: इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक 325 का 36वां डिस्ट्रिक असेंबली का त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल प्लेटफार्म पर किया गया ।
प्रथम दिन बिसिनेस सेसन का कार्यक्रम रहा एवं दुसरे दिन डिस्ट्रिक अवार्ड ‘’उत्कृष्ट’’ 2019-20 का कार्यक्रम हुआ ! डिस्ट्रिक अवार्ड के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सत्र 2019-20 एसोसिएशन प्रेसिडेंट ममता गुप्ता थी ! डिस्ट्रिक अवार्ड में सत्र 2019- 20 की डिस्ट्रिक चेयरमैन सरिता प्रसाद के द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत की, इस डिस्ट्रिक अवार्ड को डिस्ट्रिक चेयरमैन सरिता प्रसाद के द्वारा सत्र 2019- 20 में डिस्ट्रिक 325 में जितनी भी क्लब एवं सदस्याए है, उन सभी को पुरे वर्ष में उनके द्वारा किये गये कार्यो को देखते हुए उन्हें अवार्ड देकर समानित किया !
इस अवार्ड कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने बेस्ट इनर व्हील ब्रांडिग, बेस्ट इनर व्हील स्कूल, बेस्ट यूनिक प्रोजेक्ट, डायनैमिक प्रेसिडेंट संध्या सरकार , स्पॉनसिंरिंग 6 क्लबस , होस्टिंग डिस एसैबली ,होस्टिंग डिस्ट्रिकट कॉनफ्रेंस , बेस्ट अडल्ट लिटरेसी, स्ल्म अडपशन, एक्टिव वर्क इन नेचर क्लाइमेटी ,बेस्ट क्लब आईडब्लूसी पटना, बेस्ट प्रेसिडेंट संध्या सरकार , इफिसेयेंट संयुक्त सचिव श्वेता झा , बेस्ट आईएसओ श्रुति राम, बेस्ट एडिटर अंजू गुप्ता ,बेस्ट सीजीआर शोभा सिंह और विभा चरण पहाड़ी जैसे अनेक अवार्ड को अपने झोली में डाला ! इस अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा किया गया ! कार्यक्रम का ऍम.ओ.सी 19-20 की प्रेसिडेंट संध्या सरकार, संचालन पी.पी. विभा चरण पहाड़ी, पी.पी. शोभा सिंह, श्रीधर ने किया, धन्यवाद ज्ञापन 20-21 की प्रेसिडेंट उषा सिन्हा ने किया ! पुरे डिस्ट्रिक से 490 सदस्याए इस कार्यक्रम में मौजूद थी !