हुमा कुरैशी को डीजे स्नेक ने भेजा हार्ट शेप का इमोजी
मशहूर फ्रेंच डीजे विलियम सामी एटिने ग्रिगाचीनि जो डीजे स्नेक के नाम से जाने जाते हैं, वो संगीत बनाने की प्रक्रिया में भारत से प्रेरित है । वह बॉलीवुड के बहुत बड़े प्रशंसक भी हैं। हाल ही में अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो सांझा किया और डीजे स्नेक ने उस वीडियो की प्रशंसा कर रिप्लाई के तौर पर हार्ट शेप के इमोजी भेज प्यार बरसाया जिस के बाद हुमा कुरैशी ने भी लाल रंग के हार्ट भेज कर आभार व्यक्त किए हैं।
डीजे स्नेक का भारत के प्रति प्रेम और हुमा कुरैशी का भी धीरे धीरे हॉलीवुड के तरफ बढ़ता कदम देख भविष्य में इन दो प्रतिभाशाली कलाकारों को एक साथ देखने का अवसर भी सिनेदर्शकों को मिल सकता है।