हम यार है तुम्हारे की शूटिंग कम्प्लीट
भोजपुरी फ़िल्म जगत में आये दिन अपने निर्माण के समय से ही सुर्खिया बटोरने वाली भोजपुरीया बाहुवली प्रिंस सिंह राजपूत स्टारर फ़िल्म “हम यार है तुम्हारे”की शूटिंग पहली जनवरी को पूरी कर ली गई।बिगत पंद्रह दिन के मैराथन शेड्यूल में चल रही फिल्म की पूरी शूटिंग गोरखपुर ने रमणीय जगहों पर की गयी।वी इंवेशन्स पिक्चर्स इन एशोसिएशन विथ अदिति फ़िल्म क्रिएसन के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता मनोज पंडित है जबकि निर्देशक अजय कुमार ,लेखक वीरू ठाकुर ,संगीत राजेश झा व रौशन सिंह,गीतकार विनय बिहारी, यादव राज,प्रकाश बारूद, मुकेश जौनपुरी, व विनय निर्मल ,सह निर्देशक कुंदन सिंह, कार्यकारी निर्माता विक्रम पटेल व रामप्रवेश ,डीओपी शत्रुघ्न तिवारी, डांस प्रसून यादव,एक्शन,प्रदीप खड़का, निर्माण नियंत्रक मिश्रा ,राजेश सोनू व प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के केंद्रीय भूमिकाओं में प्रिंस सिंह राजपूत , अविष्का देव,रूपा सिंह, बृजेश त्रिपाठी,जेपी सिंह,धामा वर्मा,लोटा तिवारी ,अमित शुक्ला व अन्य है।फ़िल्म के स्पेशल सांग पर यामिनी सिंह थिरकते दिखेंगी।फिलहाल का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य मुम्बई के स्टूडियो में शुरू कर दी गई है।