मिसेज ब्यूटी मॉमस का आडिशन 15 सितंबर को
पटना 01 सितंबर राजधानी पटना के प्रतिष्ठित डांस इंस्टीच्यूट बूगी बूगी की
ओर से महिलाओं के लिये आयोजित होने वाले मॉडलिंग हंट शो
मिसेज ब्यूटी मॉमस का ऑडिशन 15 सितंबर को होगा।
मिसेज ब्यूटी मॉमस का ऑडिशन 15 सितंबर को महाराणा प्रताप भवन ,आर्य
कुमार रोड ,मछुआ टोली में होने जा रहा है।शो का आयोजन
बूगी बूगी के निदेशक अनिल राज कर रहे हैं।
अनिल राज ने बताया कि 25 वर्ष से 40 वर्ष की महिलायें शो में हिस्सा
ले सकती हैं। ऑडिशन के लिये मात्र 500 रूपये फीस रखी गयी है।
ऑडिशन सुबह 09 बजे से 03 बजे तक लिये जायेंगे। शो में हिस्सा लेने के
लिये 9334153470 और 9693062813 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।
उन्होंने बताया कि ऑडिशन के बाद चयनित प्रतिभागियों को एक सप्ताह तक
ग्रुमिंग दी जायेगी और उन्हें फायनल राउंड के लिये तैयार किया
जायेगा।शो का फिनाले अक्टूबर माह में होगा।
अनिल राज ने बताया कि पॉजिटिव सोच हो तो प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं
होती।जब भी उचित मंच और मौका मिल जाए तो यह प्रतिभाएं सामने आती हैं।
आमतौर पर जब हाउस वाइफ की बात आती है तो जेहन में किचन मे काम करती महिला
की छवि उभर कर सामने आती है। लेकिन इन्ही महिलाओं को मौका मिला तो
उन्होंने संस्कारों में बंध कर एक आधुनिक महिला की छवि में खुद को खड़ा
किया है। महिलाओं को मौका दिया जाये तो वह कामयाबी की नयी इबारत लिख सकती
हैं।मिसेज ब्यूटी मॉमस के जरिये महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया
जा रहा है।
अनिल राज ने बताया कि गृहणी, मां और मॉडल, तीनों में क्या कोई तालमेल
है? सरसरी तौर पर देखा जाए तो जवाब न में ही आएगा। यदि उचित मंच मिले तो
सब संभव है। एक महिला गृहणी और मां ही नहीं वह जबरदस्त मॉडल भी है।