हिन्दी फ़िल्म चंपारण सत्याग्रह आंदोलन का मुहूर्त संपन्न
पटना, 20 सितंबर हिन्दी फ़िल्म चंपारण सत्याग्रह आंदोलन का मुहूर्त आज पटना में संपन्न हुआ।
चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के मुहूर्त की शुरूआत मॉडल एवम सिंगर निशा कुमारी तथा सुर सम्राट फेम मनोहर सिंह की सरस्वती बंदना से हुयी। इस अवसर पर फिल्मी हस्तियों के जमावड़ा रहा, जिसमे फिल्म के प्रोड्यूसर/ डायरेक्टर आर.आर. भोजपुरी, एसोसिएट डायरेक्टर डॉ.बी.के रॉय, राइटर नन्हे
पांडेय, के साथ साथ देवदास फिल्म के डायरेक्टर उमेश सिंह, कलाकार डॉ श्रीकांत, राहुल, खुशबू, और सगुन उपस्थित थे। डायरेक्टर आर.आर भोजपुरी ने बताया कि इस फ़िल्म में निशा कुमारी बतौर नायिका की भूमिका में होंगी, जब अन्य कलाकारो के लिए बॉलीवुड कलाकारों से सम्पर्क किया जा रहा है जिसमेअनुपम खेर, मनोज बाजपेई, भोजपुरी सुपर स्टार कुणाल सिंह तथा रविकिशन जी
शामिल हैं।