हवालात में बंद हुए प्रिंस सिंह राजपूत
भोजपुरी फिल्मों के भोजपुरिया बाहुबली के नाम से जाने जाने वाला अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत इन दिनों हवालात में बंद हो गये है।दरसल यह मामला उनके रियल लाईफ का नही बल्कि रील लाईफ की है।वी इनोवेशनस पिक्चर्स इन एसोसिएशन विथ अदिति फिल्म्स क्रियेशन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म”हम यार है तुम्हारे”की शूटिंग इनदिनों बाबा गोरक्षनाथ की धरती पर जोरो से चल रही है।बीते रात इस फ़िल्म के एक सॉर्ट में प्रिंस सिंह राजपूत को हवालात में बंद कर दिया गया था,इस सॉर्ट से रिलेटेड फ़ोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है,उनके चाहने वाले हज़ारो फैंसो ने यह तस्बीर देख सोचने पर मजबूर हो गया है। निर्माता मनोज पंडित तथा निर्देशक अजय कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर है।यह खबर वायरल होने बाद प्रिंस सिंह राजपूत ने बताया कि यह रोल प्ले करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है।अभिनेता होने के नाते मुझे हर तरह के रोल प्ले करना पड़ता है।अगर बात की जाय हवालात में बंद होने वाली तस्बीर की तो यह हमारे फ़िल्म का एक सीन का तस्बीर है जो किसी के किसी कारणों से मुझे वहां बंद किया जाता है।फिलहसल इसका खुलासा मैं नही कर सकता है ,यह दर्शको के लिए सरप्राइज है।