बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी 13 जून को अपना जन्मदिन मना रही हैं. 2016 की सुपरहिट फिल्म एमएस धौनी दी अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दिशा ने आगे चलकर, बागी 2, मलंग, भारत और हालिया रिलीज राधे में अभिनय किया है. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले दिशा तेलगू फिल्म ‘लोफर’ में नजर आई थीं. हालांकि उनकी ‘कुंग फू पाडा’ फिल्म काफी सुर्खियों में रही. एमएस धौनी फिल्म में इन्हें महेंद्र सिंह धोनी की पहली प्रेमिका ‘प्रियंका’ की भूमिका में देखा गया था.
सिर्फ 500 रुपये लेकर मुंबई आई थीं दिशा
दिशा मुंबई सिर्फ 500 रुपए लेकर आई थीं। दिशा ने बताया था- मैं अकेली रहती थी और काम करती थी लेकिन कभी भी परिवार से मदद नहीं मांगी.’ एक शो में दिशा ने बताया था कि, जब मैं छोटी थी, इस समय नए-नए टेलीफोन आए थे. मैं और मेरी बहन, साथ में बैठ के कुछ रैंडम नंबर्स को डायल करते थे और हम सिर्फ यही कहते थे ‘हाय, मैं फ्लां-फ्लां बात कर रही हूं