हैप्पी बर्थ डे प्रिंस सिंह राजपूत
भोजपुरी फिल्मों के सबसे हैंडसम व बाहुवली के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत ने अपना 27 वां जन्मदिन बड़ी ही धूम धाम से महाराष्ट्र के खूब सूरत शहर गोवा के समुद्री विच पर रात्रि के 12 बजे केक काटकर बड़ी ही धूम धाम से मनाया ।उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं सबसे पहले अभिनेत्री रूपा सिंह ने दिया हैं।उसके बाद उनको फ़िल्म जगत को उनके फैंसो द्व।रा बधाई देने का तांता लगा हुआ हैं।सभी लोगों ने उनके उज्वल भविष्य के लिए उनके माता रानी से कामना के साथ उन्हें आशीर्वाद भी दिया ।प्रिंस ने सवो को दिल से शुक्रिया अदा किया है।प्रिंस ने अपने इस बर्थ डे को यादगार बताते हुआ कहा कि मै अपना बर्थ डे हर साल बड़ी ही धूम धाम से मानता आ रहा हूँ मुझे खुशी होती है,मैं अपना जन्मदिन इस वर्ष गोवा में माना रहा हूँ।आज प्रिंस की 28 वर्ष के हो गये है।बताते चले कि प्रिंस सिंह राजपूत हाल में ही अपनी नई फिल्म “नरसिम्हा”की शूटिंग पूरी की है।यह फ़िल्म इनदिनों फिल्मी ट्रेड में चर्चाओ में बड़ी है जिसके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह है जबकि निर्माता एम ए खान व रमेश यादव है।