हमारी फ़िल्म का हीरो स्टोरी होती है-रमाकांत प्रसाद
भोजपुरी फिल्म जगत में रमाकांत प्रसाद एक ऐसे नाम है,जिनको किसी को परिचय देने को मोहताज नही है।वर्ष 2006 से फ़िल्म “दीदी तोहार देवर दीवाना” से अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुवात करने वाले रमाकांत प्रसाद अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मो का निर्देशन कर चुके है ,वर्ष 2008 में सबसे सफलतम फ़िल्म”लालगल रहा ए राजा जी”का निर्देशन किये थे ,जिसके एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ थे। यह फ़िल्म उस वर्ष की सिल्वर जुबली रही है। इस फ़िल्म के बड़ी सफलता के बाद वो पिछले नही मुड़के नही देखे ।उसके बाद इस तरह के सील सिला लगभग 2016 तक चलता आया है।बताते चले कि 2008 से लेकर 2016 तक करीव दो दर्जनों से अधिक हिट फिल्मों के निर्देशन किये है। यह सब फिल्मे ब्लाकबस्टर रही ।उल्लेखनीय यह है कि ये भोजीबुड के सभी स्टारों के साथ काम कर चुके,अगर बाद कि जाय रिकॉर्ड की तो इन्होंने कई सारे ऐसे रिकॉर्ड स्थापित किये हज यह हर किसी की बात नही होती,इसी कड़ी में इस वर्ष फ़िल्म”देवर साला आँख मारे”को लेकर आ रहे है।इस फ़िल्म में नए एक्टर के रूप में राजा यादव प्रादापन कर रहे है।निर्देशक रमाकांत प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि हमारी सभी फिल्मो में स्टोरी हीरो होती है ,इसीलिए मैं हमेशा नया करने की कोशिशें करता रहता हूँ।बरहाल यह फ़िल्म फुल्ली फैमिली ड्रामा है ,देवर भाभी के अनमोल रिस्ते पर केंद्रित फ़िल्म 21 जून को पूरे बिहार झारखण्ड के सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा।