ग्रीन सिनेमा अवार्ड में भोजपुरी फ़िल्म” विवाह” को मिले 8 बड़ा आवर्ड
PATNA : भोजपुरी फिल्मों जानेमाने निर्माता प्रदीप सिंह की होम प्रोडक्शन वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्सन के बनी भोजपुरी फ़िल्म “विवाह”को बीते बुधवार की शाम मुम्बई के ठाणे में आयोजित ग्रीन सिनेमा अवार्ड में विभिन विभिन श्रेणियों के लिए आठ बड़ा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है जिसका प्रकार इस तरह से दर्शया जा रहा है पहला अवार्ड इस फ़िल्म के निर्माता प्रदीप सिंह को बेस्ट फ़िल्म प्रॉड्यूसर मेल के लिए दिया गया है।दूसरा अवार्ड बेस्ट फ़िल्म” विवाह”के लिए दिया है वही तीसरा अवार्ड इस फ़िल्म के वेस्ट स्टोरी राईटर अरविंद तिवारी को दिया गया है, वही चौथा आवर्ड समीर शेख़ को वेस्ट एडिटर के लिए दिया गया है ,पांचवा आवर्ड इस फ़िल्म के वेस्ट कॉमडी एक्टर के लिए संजय महानद को देकर सम्मानित किया गया है। जबकि छठा अवार्ड बेस्ट आर्ट डायरेक्टर नाजिर शेख को इस फ़िल्म के बेस्ट आर्ट डायरेक्टर लिए मिला है तथा सातवाँ अवार्ड स्पोर्टिंग अभिनेत्री ऋतु पाण्डेय को दिया गया है।सबसे उल्लेखनीय यह है भोजपुरी युवा स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू को इस फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड देकर भी सम्मानित किया गया है।बताते चले कि विवाह फ़िल्म पिछले साल छठ के अवसर पर सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।फ़िल्म ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर शतम मार कर बड़ा रिकॉर्ड स्थापित किया चुका है, फ़िल्म पिछले वर्ष की सबसे ब्लाकबस्टर फिल्मे रही ।शायद यही वजह है कि आयोजित ग्रीन सिनेमा अवार्ड में इस विवाह लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए अवार्ड के हिस्से दार बनाया गया है।इस अवार्ड शो के आयोजकों ने बताया कि यह फ़िल्म पिछले वर्ष की सबसे बेहरीन पारिवारिक फिल्मो में से एक थी ,जिसे दर्शको द्वारा भी काफी मात्रा में देखी गई थी,।फ़िल्म विवाह के निर्माता प्रदीप सिंह इन सभी अवार्ड पाकर काफी उत्साहित है। उनके अंदर और अच्छी फिल्में बनाने का चाह बन गई है।