गौरव झा और ऋतु सिंह ‘रघुनाथ’ के लिए साईन, निर्देशक हैं दीपक सिंह
भोजपुरी फिल्म जगत में और दर्शकों के दिल में मुकम्मल जगह बना चुकी सुपर हिट जोड़ी गौरव झा और ऋतु सिंह एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए उत्साहित हैं और मार्च में एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। जी हाँ! सी एस एस ए फिल्म्स एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनने जा रही बेहतरीन और सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘रघुनाथ’ के लिए बतौर हीरो फिल्म स्टार गौरव झा और बतौर हीरोइन ऋतु सिंह को साईन कर लिया गया है। यह जानकारी फिल्म डायरेक्टर दीपक सिंह ने दिया है। बड़े कैनवास पर बनाई जा रही फुल इंटरटेनिंग फिल्म रघुनाथ के प्रोड्यूसर अभिषेक मिश्रा, ज्ञानेश मिश्रा, चरित किशोर हैं। उन्होंने साफ-सुथरी और हर वर्ग के दर्शकों को फिल्म देखने लायक फिल्म बनाने का संकल्प लिया है। फिल्म निर्देशन की कमान टैलेंटेड निर्देशक दीपक सिंह संभाल रहे हैं। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अष्टभुजा पांडेय, लाइन प्रोड्यूसर मानसी पांडेय हैं। फिल्म के लेखक उरमय सिंह राठौर, डीओपी अयूब अली खान, कास्टिंग डायरेक्टर अष्टभुजा पांडेय, एक्शन मास्टर दिनेश यादव हैं। इस फिल्म की शूटिंग आगामी मार्च माह में उत्तर प्रदेश के अयोध्या एवं लखनऊ के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर भव्य पैमाने पर की जाएगी।
विदित हो कि फिल्म के डायरेक्टर दीपक सिंह अलग सबजेक्ट को लेकर फ़िल्म बनाने वाले डायरेक्टर के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि बिग लेबल पर बनने जा रही फ़िल्म रघुनाथ एक मोटिवेशनल कहानी बेस्ड है, जो दर्शकों के लिए सस्पेंस और रोमांच से भरपूर होगी। बता दें कि निर्देशक दीपक सिंह ने कई बेहतरीन फिल्मों की मेकिंग किया है, जिसमें से कुछ रिलीज के लिए तैयार है।