गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रदीप पांडेय चिंटू की फ़िल्म”पिया मिलन चौराहा” का अनोखा फर्स्ट लुक होगा रिलीज
भोजपुरी फिल्मो के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू अभिनीत एक महान पारिवारिक फ़िल्म”पिया मिलन चौराहा”का अनोखा फर्स्ट लुक राष्ट्रीय फेस्टिवल गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रिलीज किया जायेगा।इसकी जानकारी खूद प्रदीप पांडेय चिंटू ने दिया।उन्होंने कहा कि कल हम सभी देशवासियों के लिए बहुत ही गौरव का दिन गणतंत्र दिवस है।इस अवसर पर हमारी फ़िल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होना और ही अच्छा है।लाल जी यादव लिखित व निर्देशित फिल्म के मुख्य भूमिकाओ में प्रदीप पांडेय चिंटू के अलावा मनीषा यादव,देव सिंह ,बबलू खान,अवधेश मिश्रा व अन्य है।