कोरोना महामारी के बीच कोई भी भोजपुरी के बड़े सलेब्रिटीज लोगो की मदद के लिए सामने नही आया।
इस वक्त हमारा देश कोरोना जैसा महामारी के शिकार बना हुआ है ,इससे सफलता पाने के लिए सरकार से लेकर तमाम बड़े बड़े दिग्ज सामने आ रहे है।जिसको जो भुझता है वो काम कर रहा है चाहे ऑक्सीजन की जरूरत हो ,एम्बुलेंस ,दवाई,पैसा, खाने समेत कई अन्य तरह की सुविधा मुहैया करवा रहे है।सरकार की चरमराती व्यवस्था देख अब बॉलीवुड के भी कई बड़े अभिनेता इस जंग को जीतने के लिए अपनी हर मदद लोगो के बीच कर रहा है पिछले दिन सलमान खान,सोनू सूद ,आदित्य छोड़ा,आदि समेत लोगो के लिए भगवान बन खड़ा है।क्योकि यही पब्लिक इनको बड़ा सुपरस्टार बनाया जिकसे लेकर आज वो पूरी दुनिया मे अपनी छाप छोड़ रहा है।वही जहाँ भोजपुरीबुड जो अपने आप को बॉलीवुड की सितारों जैसा तुलना करते है।पूरे देश का तो छोड़िए बिहार के क्षेत्रीय भाषा भोजपुरी है वहाँ के लोगो को मदद के लिए कोई भी भोजपुरी के सुपर स्टार सामने नही आया ये कितना दुर्भाग्यपूर्ण बात है अब इस स्थिति में जो बिहार यूपी के जनता उन्हें एक आम आदमी से बड़े सुपरस्टार उपाधि दे दिया।जिनके मदद के लिए कोई भी भोजपुरी के दिग्गज सामने नही आया है।इस हालात में भी वो अपना ही गाने बजाने के धुन में रहते है।आज यह सवाल बिहार यूपी का जनता कर रही है जिसको हमने स्टार बनाया वो आज कहा है?