फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक करेगी एनएसआई फिटनेस एकाडमी : शांदिल इशान
पटना 07 मार्च फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एनएसआई फिटनेस एकाडमी की शुरूआत की गयी है।
एनएसआई फिटनेस एकाडमी का भव्य उदृघाटन आज राजधानी पटना में मीठापुर स्थित एनएसआई एकाडमी में धूमधाम के साथ किया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री डा.शांति राय और भातीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री अमृता भूषण राठौर उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि आजकल की व्यस्त और तेजी से दौड़ती जिंदगी में फिटनेस का ख्याल रखने का समय हर किसी को नहीं मिलता है। लेकिन खुद को जीवन में आगे ले जाना है तो फिट
रहना बेहद जरूरी है।एनएसआई फिटनेस एकाडमी खोले जाने से लोग फिटनेस के प्रति जागरूक होंगे।
एनएसआई फिटनेस एकाडमी के डायरेक्टर शांदिल इशान ने बताया कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आप किसी भी प्रोफेशन में हों, आपको अपने कामकाज में दक्षता और कुशलता लानी है तो मेंटल और फिजिकल फिटनेस बेहद जरूरी है। जीवन में फिट रहने मात्र से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।आज के दौर में हर फील्ड में फिट रहने का मूल मंत्र ही शारीरिक व्यायाम सबसे अच्छा जरिया है। एनएसआई फिटनेस एकाडमी आधुनिक मशीन के अलावा बेहतर ट्रेनर के साथ लोगों को ट्रेंड कर उनके शारीरिक चुस्ती फुर्ती बनाए रखने में सहयोग करेगी। हमारे यहां फिजियोथेरापिस्ट और डाइटीशियन भी उपलब्ध होंगे, जो लोगों को हेल्थ से संबधित परामर्श भी देंगे। यहां योगा और एरोबिक्स की कलास भी होंगी। इसके अलावा समय-समय पर एनएसआई फिटनेस एकाडमी की ओर से हेल्थ कैंप भी लगाये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं का थायराइड और सीबीसी जांच किया गया! बेस्ट फिटनेस अवार्ड माही और नंदिनी को दिया गया! लक्ष्मी मिश्रा, श्रेया और गुड़िया को बेस्ट वर्क के लिए सम्मानित किया गया!