साउथ स्टार शिव कांतिमणि औऱ स्टनिंग एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की फिल्म ‘शिवा का सूर्या’ का धांसू फर्स्ट लुक आउट
भोजपुरी की मशहूर अदाकारा पाखी हेगड़े अभिनित भोजपुरी फिल्म ‘शिवा का सूर्या’ का धांसू फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इसमें पाखी एक पावरफुल किरदार में नजर आ रही है. इस फिल्म में उनके साथ साउथ फिल्मों के चर्चित अभिनेता शिव कांतिमणि हैं. दावा किया जा रहा है कि फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री काफी मजेदार होने वाली है. यह भोजपुरी सिनेमा की बड़ी बजट वाली फिल्म है, जिसकी शूटिंग भी भव्यता के साथ हैदराबाद में हुई है.
फिल्म श्री गौरी प्रोडक्शन के बैनर से बनी है, जिसके निर्माता घंटा श्रीनिवास और कोल्लिपारा श्रीनिवास हैं. जबकि लेखक – निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी हैं, जिन्होंने बताया कि फिल्म ‘शिवा का सूर्या’ एक्शन प्रधान फिल्म है. फिल्म की कहानी पारिवारिक है. इसमें एक्शन, इमोशन और मनोरंजन भी भरपूर है. फिल्म के गाने भी बेहद खूबसूरत हैं. फिल्म में साउथ के तकनीक का खूब इस्तेमाल हुआ है. इस फिल्म में साउथ के चर्चित अभिनेता शिव कांतिमणि और भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े के साथ निसार खान, प्रीति शुक्ला, देव सिंह, मंटू लाल, हैरी जोशी, नीलम, संजीव वर्मा, बबिता सिंह, प्रकाश जैश, मंटू लाल यादव, निशा दुबे, कार्तिकेय, गुड्डू सुर्दशन, गौतम राज, राजेंद्र, खुशबू लीड रोल में हैं. फिल्म में म्यूजिक ओम झा, डीओपी सूर्या प्रकाश और आर्ट शेरा का है.