फ़र्ज का फर्स्ट लुक आउट, सोशल मीडिया में की जा रही है तारीफ
प्रशांत निशांत मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत व प्रिषा फिल्म्स के बैनर तले बनी वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित फ़िल्म”फ़र्ज”का आज आनंत चतुर्थी के अवसर पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जारी कर दिया गया है ।फ़िल्म के फर्स्ट लुक जारी होते ही दर्शको में कौतूहल मच गया है ।इसके फर्स्ट लुक में रितेश पांडेय दो शेड्स में दिखाई दे रहे है वही खलनायक उमेश सिंह और बालेश्वर सिंह का रौद्र अवतार देखने को मिल रहा हैं। वही अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य नयी लुक में दिख रही है। ब्रजेश त्रिपाठी व लोटा तिवारी भी अलग अलग रूप में दिखाई दे रहे है।फर्स्ट लुक का बैकग्राउंड में पब्लिक का भीड़ देंखने को मिल रही है।फ़िल्म के फर्स्ट लुक यह जस्टिफाई करता है की फिल्म कही न कहीं किसी नये व अध्भुत कहानियो पर बनी हैं।फ़र्ज के निर्माता मोहितेंद्र कुमार है जबकि निर्देशक संजय श्रीवास्तव है। सह निर्माता मेहताब हुसैन, संगीत आशीष वर्मा, गीत आज़ाद सिंह,कुंदन प्रीत, उमेश अनमोल,लेखक विश्वजीत कुमार सिंह, छायांकन विकास पाण्डेय,संकलन संतोष हरावड़े ,एक्शन प्रदीप खड़का,नृत्य संजय कोर्बे,कला रामबाबू ठाकुर,प्रोडक्शन रौनक मिश्रा,कार्यकारी निर्माता वीरेंद्र कुमार शर्मा -मुकुल व प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म का फर्स्ट लुक इन दिनों सोशल मीडिया में धूम मचा रही हैं।उल्लेखनीय यह है अभिनेता रितेश पाण्डे और अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य पहली बार भोजपुरी पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नज़र आयेंगे!हालांकि फ़िल्म में वीणा पाण्डे ,जय प्रकाश सिंह,बबिता सिंह व रवि तिवारी भी अहम भूमिका में दिखेंगे।