अंकुश राजा और काजल राघवानी की फिल्म “तू मेरी मोहब्बत है” का फर्स्ट लुक बसंत पंचमी पर लांच हुआ
भोजपुरी सिनेमा के युवा फिल्म स्टार अंकुश राजा और चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी की लाजवाब भोजपुरी फिल्म “तू मेरी मोहब्बत है” का फर्स्ट लुक लांच किया गया है। जोकि सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। फिल्म निर्देशक से निर्माता बने सूरज शाह द्वारा निर्मित व निर्देशित इस फिल्म में पहली बार अंकुश राजा और काजल राघवानी एक साथ बतौर हीरो-हीरोइन धमाल मचाने वाले हैं। उनकी रोमांटिक जोड़ी शूटिंग के समय से ही सुर्खियों में रही है। खूब मस्ती, धमाल मचाने वाली सम्पूर्ण पारिवारिक इस भोजपुरी फ़िल्म के फर्स्ट लुक की काफी सराहना की जा रही है। यह हर वर्ग के दर्शक एक साथ बैठकर देख सकते हैं।
सूरज शाह प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “तू मेरी मोहब्बत है” के निर्माता व निर्देशक सूरज शाह हैं। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राहुल शाह, कुंवर कश्यप हैं। एसोसिएट डायरेक्टर संतोष पाल हैं। डीओपी हितेश बेलदार, लेखक मनोज के कुशवाहा, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू, गीतकार बोस रामपुरी, रजनी रंगीला, अजय बच्चन, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्शन मास्टर श्रवण कुमार हैं। फिल्म के स्टार कास्ट अंकुश राजा, काजल राघवानी, अमृता पांडेय, देव सिंह, आनन्द मोहन, ज़फर खान, संजय वर्मा, परितोष कुमार, प्रदीप शर्मा, शिव दयाल गिरी, दीपक श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा, रागिनी राय, रिंकू यादव, जुबैर शाह, मिलन मन्जोषी, कुँवर कश्यप, आशुतोष मिश्रा, मैन चौबे आदि हैं।