फिल्मी सितारों के बीच लोकेश मिश्रा ने मनाया जन्मदिन
भोजपुरी सिनेमा की अबक की सबसे बड़ी फिल्म”क्रेक फाईटर “के कार्यकारी निर्माता के रूप में जानेजाने वाला लोकेश मिश्रा का मुम्बई के मोतीलाल नगर स्थित अपने ऑफिस पर सितारे के बीच बड़ी ही धूम धाम मनाया अपना जन्मदिन।अपने जन्मदिन के विशेष पर लोकेश मिश्रा ने बताया कि मैं बड़ी ही भाग्यसाली हूँ कि मैं फिल्मी हस्तियों के बीच अपना जन्मदिन मनाया है।यह जन्मदिन मेरे लिए यादगार पल की तरह रहेगा।इस मौके पर उपस्थित निर्देशक सुजीत कुमार सिंह,अरविंद चौबे,देवेंद्र तिवारी,राजेश मिश्रा,वीरू ठाकुर,ब्रजेश,अभिनेत्री संचिता बनर्जी, प्रिंस सिंह राजपूत,अभिषेख सिंह गोलू व अन्य लोग मौजूद रहे सभी लोगो ने उनके जन्मदिन की शुभकामना देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना किया।।