फिल्म श्रीमान श्रीमती का फर्स्ट लुक वायरल
इनकी कहानी बिल्कुल अलग नही है, ये हर घर की कहानी है ये कहना है इस फ़िल्म श्रीमान श्रीमती मेकवर्स का । B4U मोशन पिक्चर इस एसोसिएशन विथ ब्राउन ऑय एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी मूवी श्रीमान श्रीमती जिस में लीड रोल कर रहे है आदित्य ओझा और रानी चटर्जी। दोनो ही भोजपुरी सिनेमा के बहुत ही उम्दा कलाकर है । रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों की रानी है तो आदित्या ओझा भी शुगना, रिहाई, शादी करके फंस गया जैसे कई बेहतरीन फिल्मो को लीड कर चुके है। इस फ़िल्म के निर्माता है संदीप सिंह और अजय के ओझा और निर्देशक है अजय के झा.
फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर बाकी फिल्मो से कुछ हटकर दिख रहा है जिससे पता चलता है कि फिल्म में कुछ नया एंटरटेनमेंट का डोज डालने का कोशिश किया गया है जो दर्शकों को अच्छा लगे. इस फिल्म के बाकी कलाकारों की बात करे तो उनमे प्रमुख है कुणाल सिंह, संजय पांडेय, माया यादव, प्रकाश जैश, सगीता तिवारी, नादिता शुक्ला और कई अन्य,
इस फिल्म को संगीत से सवारा है आशीष वर्मा ने, स्टोरी लिखा है सभा वर्मा ने , एडिटर है गुरजंटसिंह, कैमरा मैन है फ़िरोज़ खान, एक्शन है दिलीप यादव का और डांस मास्टर है कानू मुख़र्जी, राम देवन और दिलीप मिस्त्री।