फ़िल्म पीआरओ सोनू निगम ने बिहार पृथ्वी दिवस पर लगाया पौधा
सीतामढ़ी। भोजपुरी फिल्मों के जाने माने फ़िल्म प्रचारक सोनू निगम ने बिहार सरकार द्वारा करीब पंद्रह दिन से चलाए जा रहे पौधा रोपण अभियान के तहत बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड के अपने पैतृक गांव मलाही में करीब पांच तरह के अलग अलग किसिम के पौधे लगाए ,जिसमे आम ,जामुन,कटहल,सीता फल और अनार शामिल है।उन्होंने बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक सरकार द्वारा बहुत ही अच्छी पहल है,पौधा आम जीवन में भी बहुत ही उपयोगी होती है,पौधा से एक तो चारो तरफ हरियाली रहती है उससे अच्छे वातारण ,शुद्ध और ताजे हवा की प्राप्ति होती है,जिससे मनुष्य स्वस्थ रहते है।उन्होंने यह भी कहा कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास वृक्ष और पौधा लगाना चाहिये और लोगो के बीच पौधा लगाने का जागरूकता अभियान चलना चाहिए।बताते चले कि सोनू निगम भोजपुरी फिल्मों के कम उम्र के सबसे टॉप पीआरओ है।उन्होने उन्होंने तीन दर्जनों से अधिक बतौर के पीआर किया है।