फिल्म “पवन पुत्र” आखिरकार निर्देशक फिरोज खान ने भी बताई पवन सिंह की हकीकत
जैसे की आप लोगो को पता होगा कि फ़िल्म जय हिन्द के बाद पवन पुत्र पूर्णतह शूटिंग पूरा करने के बाद हमारी मुलाकात हुई कुशल निर्देशक फिरोज खान से बात चीत के दौरान हमने पूछा कि भोजपुरी सिनेमा जगत में पवन सिंह को लेकर ३० दिन में आपने फिल्म पूरा कर एक मिशाल कायम किया है इसका राज क्या है उन्होंने बहोत ही सुन्दर शब्दों में कहा कि पवन जी भोजपुरी सिनेमा जगत के स्टार है उन्हें लेकर कोई भी निर्देशक फिल्म को टाइम पे फिल्मा सकता है बस पवन सिंह को समझने वाला चाहिए मैंने जब भी पवन सिंह को बुलाया है वो सही टाइम पे सेट पे आए है और अपना काम किए उन्हें जब कहीं जाना होता था तो वो एक दिन पहले ही मुझे बता देते थे कि हमें जाना है तो मै उस समय उनकी अनुपस्थिति में सहकलाकार का काम निकाल लेता था मुझे कभी भी कोई दिक्कत नहीं हुआ पवन सिंह को लेकर।मैंने पूछा कि लोग तो कहते है कि पवन सिंह को लेकर इतना कम समय में फिल्म पूरा करना संभव नहीं।लोग कहने को तो बहुत कुछ कहते है मगर ऐसा कुछ नहीं है मैंने जब भी बुलाया जो कॉल टाइम दिया उस कॉल टाइम पे उन्होंने आकर अपना काम किया चाहे वो चाहे सुबह हो दिन हो या रात हो मुझे पवन सिंह के साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा मुझे जिस लेवल का सीन चाहिए था मैंने पवन सिंह को बताया उन्होंने कोई ना नहीं किए जो पहनाया सीन के मुताबिक वही वो पहन के काम किए हमने पूरी टीम के साथ मेहनत कर एक अच्छा सिनेमा बनाने की कोशिश की है मै तो एक पर्दे के पीछे का वर्कर हूं बाकी जनता और हमारी भोजपुरी दर्शक है हमने पूरी टीम के साथ अच्छी निष्ठा से कम किया है इसलिए मै अपनी टीम को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।