अजय दीक्षित की भोजपुरी फिल्म ‘लाल इश्क़” की शूटिंग महाराष्ट्र में शरू हो चुकी है ! इस फिल्म का निमार्ण विजसन फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है ! इस फिल्म के लेखक-निर्देशक सुरेंद्र मिश्रा है जिनकी पहली भोजपुरी फिल्म है ऐजे निर्देशक आप को बता दू की सुरेंद्र मिश्रा भोजपुरी फिल्म जगत में दर्जनों फिल्मे लिख चुके है जो सुपर डुपर हिट रही है !
इस फिल्म में बल्लीवूड के फामेश खलनायक दीपक सिरके पहलीबार भोजपुरी फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे ! इस फिल्म का संगीत आज़ाद सिंह और अनुज तिवारी ने तैयार किया है तथा गीत प्यारेलाल यादव,आजाद सिंह,सुमित चंद्रवर्सी,रिजवान खान और सुरेंद्र मिश्र ने लिखा हैं। एक्शन इकबाल सुलेमान,छायांकन शकील खान ,एडिटर चैतन्य स्वामी,नृत्य निर्देशन सुनील मोटवानी और ईपी अखिलेश सिंह है।
फिल्म के स्टारकास्ट है अजय दीक्षित ,दीपक सिरके ,शुशील सिंह ,देव सिंह ,पूषा वर्मा ,बबिता सिंह आदि है !