मुंबा फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली फिल्म निर्माता प्रशांत भूषण की अति महत्वाकांक्षी हिन्दी फिल्म ‘30 जनवरी’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों अंधेरी (पश्चिम), मुंबई स्थित म्हाडा के लता मंगेश्कर रिकार्डिंग स्टूडियो में सम्पन्न हुआ। इस शुभ मुहूर्त के अवसर पर गीतकार नवाब आरजू लिखित गीत को प्रसिद्ध पाश्र्व गायक उदित नारायण की आवाज़ में रिकाॅर्ड किया गया, जिसके संगीतकार हैं अमजद बागवाह। मुहूर्त के इस शुभ अवसर पर जाने-माने निर्देशक ब्रजभूषण, निर्माता अजीम खान, डाॅक्टर शंकर सिन्हा, ईलाही बख्श, प्रोफेसर प्रीती रंजन एवं बॉलीवुड के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।इस फिल्म के लेखक-निर्देशक राकेश रंजन, स्क्रीन प्ले-संवाद लेखक शमी खान, कैमरामैन ईश्वर बिर्डी, साउण्ड रिकार्डिस्ट एस.के. सिंह (नट्टू सिंह) एवं क्रियेटिव डायरेक्टर कमर हाजीपुरी हैं। मुख्य कलाकार आदित्य ओम, प्रभात भूषण, सुधीर संकल्प, आदर्श दास नायक, चंद्रभूषण सिंह, मोहन चैधरी, मनीष अरोड़ा, रमेश गोयल एवं अंजन श्रीवास्तव आदि हैं। इस फिल्म की नायिकाओं तथा अन्य सह कलाकारों का चयन जारी है। लेखक-निर्देशक राकेश रंजन ने बताया कि फिल्म ’30 जनवरी’ एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का मर्डर हो जाता है। क़ातिल पकड़ा जाता है, लेकिन फिल्म के अंत तक यह सस्पेंस बना रहता है कि इसके पीछे किसका हाथ है। यह फिल्म 5 काॅलेज स्टूडेंट्स पर आधारित है और कथानक काॅलेज लाईफ के इर्द-गिर्द घूमता है। निर्माता-अभिनेता प्रभात भूषण ने इस फिल्म के बारे में बताया कि इस फिल्म की कहानी की शुरुआत 2008-09 में जब मुंबई ब्लास्ट कांड हुआ था, उसी दौर से होती है, जो कि एकदम नयी स्टोरी है। इस फिल्म में कुल 5 गीत हैं। फिल्म की शूटिंग आगामी अप्रैल 2019 से मुंबई, झारखण्ड व लखनऊ की खूबसूरत लोकेशनों पर की जाएगी।