लखनऊ में शुरू हुई” फर्ज
प्रिसा फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म”फर्ज”की शूटिंग नवाबो की शहर लखनऊ में जोड़ो से चल रही हैं, मोहितेंद्र कुमार द्व।रा निर्माण की जा रही फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव है ।जो भोजीबुड के मल्टी टैलेंटेड निर्देशको में से एक है । जबकि लेखक विश्वजीत प्रताप ,संगीत आशीष वर्मा,गीत कुंदन कुमार,आर आर पंकज, सह निर्माता वीरेंद्र शर्मा ,डांस संजय कोर्बे,मयंक एक्शन प्रदीप खड़का व प्रचारक सोनू निगम है।हालांकि प्रोडक्शन का कार्य रौनक मिश्रा संभाल रहे।फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में रितेश पांडेय,बंगाली वाला मणि भट्टाचार्य,अनूप लोटा,जेपी सिंह,ब्रजेश त्रिपाठी,बालेश्वर सिंह उमेश सिंह व अन्य है।ज्ञात हो की फिल्म की टाईटल जिस प्रकार है उस हिसाब से फ़िल्म पूरी तरह से फैमली ड्रामा होगी।निर्देशक फ़िल्म को लेकर बताते है कि इसकी कहानी बिल्कुल सभी फिल्मों से भिन्न है।फ़िल्म में एक्शन भी है इमोशन भी है,और एक से बढ़कर एक गीत संगीत भी है ।जो दर्शको को खूब रोमांचित करेगी।