हैप्पी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म “यारा तेरी यारी”का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य मुम्बई के स्टूडियो में प्रारंभ हो चुका है।दोस्ती पर आधारित फिल्म के निर्माता धनंजय सिंह है जबकि निर्देशक शिवजीत कुमार ,लेखक वीरू ठाकुर ,संगीत मधुकर आनंद ,डीओपी वेंकट महेश,संकलन दीपक जउल ,एक्शन प्रदीप खड़का व प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के मुख्य कलाकार युवा स्टार अरविंद अकेला कल्लू,रितेश पांडेय,निधि झा,प्रीति विश्वास, धामा वर्मा,आनंद मोहन और उमेश उमेश सिंह है।फ़िल्म अपने टाईटल अनुसार पूरी तरह से फिल्माया गया है।हर एक एक दृश्य दर्शको लिए अध्भुत होगा क्योकि इस फ़िल्म को बड़ी बारीकी से निर्देशक शिवजीत कुमार ने फिल्माया है।गीत संगीत से भड़ी फ़िल्म का फर्स्ट लुक दर्शको के समकक्ष जल्द होगी।