भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने निर्माण के समय से ही चर्चा बटोरने वाली साईंदिप फिल्म्स के बैनर तले बनी अबतक की सबसे बड़ी कैनवास की बहुचर्चित फ़िल्म”दुलहन चाही पाकिस्तान से पार्ट 2″। इस दुर्गा पूजा पर बिहार झारखण्ड और नेपाल के सभी सिनेमाघरों घरो में एक साथ रिलीज हो रही है।फ़िल्म के बतौर निर्माता-निर्देशक व संगीतकार राजकुमार आर पांडेय है। उन्होंने इस बात की जानकारी दी। बरहाल फ़िल्म के लेखक लाल जी यादव है।फ़िल्म लिड एक्टर प्रदीप पाण्डे चिंटू , फ़िल्म में एक ऐसे युवक के भूमिका निभा रहे हैं जो अपनी मेहबूबा को पाने के लिए पाकिस्तान में धावा बोल देता है।जिसमे पाकिस्तानी खलनायक के रूप में बॉलीवुड फेम् राहुल देव के साथ जमकर के मुठभेड़ों का सामना करते हुये आखिरकार अपनी दुल्हनिया मृगनैनी को उठा ही लाते है ।ये तामाम दृश्य किसी किसी हिन्दी फिल्मों से कम नही है। फ़िल्म का यूएसपी इसका एक्शन और डायलॉग है।गीत संगीत से भड़ी फ़िल्म को लेकर राजकुमार आर पाण्डे कहते है की यह फ़िल्म पिछले फिल्मो से कही ज्यादा मनोरंजक के बड़ी बनी है।जिसमे एक्शन भी है,इमोशन भी है, और रोमांस भी है।जिसे दर्शक बार बार देखना पसंद कर सकते है।हमने इसमे कई ऐसे ग्राफिक्स यूज किये है जो पहली बार इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा।फ़िल्म को लेकर चिंटू अति उत्साहित है नज़र आ रहे है ।उनका मानना है कि यह हमारे काफी उम्दा फ़िल्म है, जिसके लिए मैंने स्ट्रांग मेहनत किया था।दुर्गा पूजा पर सम्पूर्ण भारत व नेपाल में रिलीज हो रही फिल्म के मुख्य भूमिका में चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डे चिंटू के अलावा,मोनालिसा,शुभी शर्मा,मृग नैनी,प्रिया शर्मा,प्रियंका पंडित,जस्सी सिंह,अरुण सिंह,प्रेम दुबे,अली खान,अनूप अरोड़ा,अमित शुक्ला,संजय पाण्डे और बॉलीवुड के खलनायक राहुल देव व अन्य है।गौरतलब है कि बिहार में फ़िल्म को रिलीज साईंदिप फ़िल्मस ने निरहुआ इंटरटेनमेंट की ऑफिस से कर रहे है।फ़िल्म का चर्चा सोशल मीडिया में जमकर की जा रही है।