जहां प्यार है, वहां तकरार होना लाजमी है। लगता है ऐसा ही कुछ हुआ है युवा दिलों की धड़कन सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू के साथ। तभी तो सज – धज कर, शादी की शेरवानी पहन दूल्हा बने कल्लू ने अपनी दुल्हनिया यामिनी सिंह को ‘पत्थर के सनम’ कह दिया। दरअसल पूरा मामला उनकी आने वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘पत्थर के सनम’ से है, जिसमें कल्लू और यामिनी सिंह की जोड़ी नज़र आने वाली है। आज इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक मुम्बई में जारी कर दिया गया, जिसमें कल्लू और यामिनी दूल्हा – दुल्हन के गेटअप में नज़र आये हैं। फ़िल्म के फर्स्ट लुक का बैकग्राउंड पूरी तरह से शादी की थीम पर बेस्ड है और उसमें कल्लू – यामिनी का लुक इस बात की ओर इशारा करती है कि ‘पत्थर के सनम’ एक साफ सुथरी और पारिवारिक फ़िल्म है।
कल्लू की इस फ़िल्म का ट्रेलर 18 मई को रिलीज होने वाला है। लेकिन फ़िल्म के फर्स्ट लुक से फिल्मी गलियारी में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। अब तो ‘पत्थर के सनम’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। लोगों को यह खूब पसंद आ रहा है। इस बारे में कल्लू के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि कल्लू के पास इस साल कई बेहतरीन फिल्में हैं। उनमें से एक यह फ़िल्म ‘पत्थर के सनम’ है। कल्लू खुद इस फ़िल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। उनका मानना है कि ‘पत्थर के सनम’ एक रोमांटिक पारिवारिक फ़िल्म है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी। यह फ़िल्म हर एंगल से बेस्ट है। इसे दर्शक अपने परिवार के साथ मिल बैठ कर देख पाएंगे। इसके गाने और संवाद इतने मधुर हैं कि आप सुनेंगे तो इसके कायल हो जाएंगे।
वैसे आपको बता दें कि कल्लू की इस साल कई फ़िल्म बनकर तैयार हैं। और वे जल्द बॉक्स ऑफिस पर आने वाले भी हैं। इसलिए सबकी इन दिनों नजर कल्लू और उनकी फिल्मों पर है