“धर्मा” के सेट पर डीआरजे रिकार्ड्स के संचालक राज जयसवाल का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया
डिजिटल जमाने के दौर में संगीतप्रेमियों को अलग अलग अंदाज के गानों के जरिये मनोरंजन करवाने वाले सुप्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी “डीआरजे रिकॉर्ड्स”के संचालक व फ़िल्म निर्माता राज जयसवाल का जन्मदिन मंगलवार की रात पवन सिंह अभिनित फ़िल्म”धर्मा”के सेट पर केक काटकर सादगीपूर्ण मनाया गया।टीम के सभी लोगो ने उन्हें आशीर्वाद दिया और ईस्वर से उनके जीवन मे होने वाले खुशियों के लिए प्रार्थना भी किया।
उनके जन्मदिन पर बधाई देने वाले का तांता सुबह से ही लगा रहा ,राज जयसवाल को चाहने वाले सौकड़ों लोगो ने फोन व मैसेज के द्वारा भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
राज जयसवाल ने सभी लोगो को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे लिए यह जन्मदिन एक यादगार पल की तरह रह जायेगा।क्योकि इतने भव्यता के बीच हमारा जन्मदिन कभी नही मना था।
बताते चले कि राज जयसवाल इनदिनों भोजपुरी फिल्मों के निर्माण में भी सक्रिय है।उन्होंने पिछले वर्ष अरविंद अकेला कल्लू के लेकर फ़िल्म”जान”का निर्माण किया था।जिसका प्रदर्शन होना अभी बाकी है।वही इस वर्ष उन्होंने भोजपुरी के सबसे बड़े सुपरस्टार पवन सिंह और अभिनेत्री काजल राघवानी को लेके फ़िल्म”धर्मा”का निर्माण कर रहे है ।जिसकी शूटिंग प्रभु श्रीराम की नगरी आयोध्या में जारी है।जिसके निर्देशक अरविंद चौबे है।