दोस्ताना का फर्स्ट लुक आउट,चर्चा में है चिंटू और अवधेश मिश्रा का नया अवतार
भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने फ़िल्म मेकर प्रदीप सिंह की नई अपकमिंग फिल्म”दोस्ताना”का फर्स्ट लुक आज सोशल मिडीया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जारी कर दिया गया है।फ़िल्म के फर्स्ट लुक में चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू ने अभिनेता अवधेश मिश्रा को अपनी पीठ पर बैठाये हुए है ।फ़िल्म के पोस्टर से साफ दिखाई दे रहा है की निर्देशक पराग पाटिल ने एक बार फिर” संघर्ष” जैसी ट्रेन्ड सेटर सिनेमा “दोस्ताना” को बनाई है। पारिवारिक व समाजिक परिवेश की कहानी पर बनी फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह व प्रतीक सिंह है ,जबकि फ़िल्म के निर्देशक पराग पाटिल ,लेखक राकेश त्रिपाठी,संगीत ओम झा,गीत राज कुमार आर पाण्डेय,अजित मंडल,सुमित सिंह चंद्रवंशी,श्याम देहाती,डीओपी साहिल जे अंसारी,संकलन संतोष हरावडे, एक्शन दिलीप यादव ,नृत्य पप्पू खन्ना,दिलीप मिस्त्री,रिक्की गुप्ता,संजय कोर्बे, कला नाजिर शेख,कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी ,कॉस्ट्यूम्स डिजाईनर बादशाह खान व प्रचारक सोनू निगम है। यशी फिल्म्स अभय सिन्हा व चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रस्तुत तथा वर्ल्ड वाईद फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म के फर्स्ट लुक के सफलता पाकर गदगद निर्माता ने बताया कि फ़िल्म पूरी तरह से सम्पूर्ण पारिवारिक है जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते है।वही फ़िल्म के निर्देशक पराग पाटिल फ़िल्म को लेकर दावा कर रहे है कि पूरी तरह से नये पैटर्न व नयी स्टाईल से बनी है जो आई तमाम फिल्मो भिन्न है।उम्मीद है की यह फ़िल्म दर्शको को बेहद पसंद आयेगी।बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पाण्डेय चिंटू, अवधेश मिश्रा,काजल राघवानी,रक्षा गुप्ता,प्रीति सिंह संजय पाण्डेय, देव सिंह,बालेश्वर सिंह,संजीव मिश्रा, अरुण सिंह,रोहित सिंह मटरू, सुबोध शेठ,यादवेंद्र यादव व अन्य है।