दीपक दिलदार ने शुरू की फिल्म ‘लहू के दुश्मन’ की शूटिंग
PATNA: भोजपुरी फिल्म जगत के लोकप्रिय गायक व अभिनेता दीपक दिलदार ने अपनी महत्वकांक्षी नई फिल्म ‘लहू के दुश्मन’ की शूटिंग बीते बुधवार से शुरू कर दिया है। फिल्म की शूटिंग उतर प्रदेश के गोरखपुर की सुंदर और मनोरम लोकेशनो पर की जा रही है। इस के निर्माता शमीम शेख हैं और निर्देशक संतराम हैं। यह एक संपूर्ण सामाजिक फिल्म है। उनका ऐसा कहना है फिल्म की इस फ़िल्म बतौर अभिनेता दीपक दिलदार है। फिल्म ‘लहू के दुश्मन’ पूरी तरह से कमर्सियल फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी के सामाजिक आयाम भी हैं। हमारी फिल्म में दिखाये जाने वाले हर पहलुओ को दर्शक बेहद पसंद कर सकते है
दीपक दिलदार ने बताया कि फिल्म ‘लहू के दुश्मन’ की कहानी सुनकर मैंने तुरंत हां कर दिया था। वैसे भी निर्माता शमीम शेख और निर्देशक संतराम की फिल्में लाजवाब बनाते हैं। उनके साथ काम करने में हमें खूब मजा आ रहा है और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है फ़िल्म में मेरा किरदार अब तक के तमाम किरदारों से अलग है। बरहाल इस फ़िल्म में मेरा कई शेड्स भी दिखाई देंगे ,जो भोजपुरी फ़िल्म देखने वाले दर्शको को अपने ओर आकर्षित करेंगी।हालांकि की मेरी लभ के चक्कर मे और डायन फ्लोर पे है।यह सब फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरों में होगी।