दिनेश लाल यादव निरहुआ का”संकल्प”
भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अब भोजपुरी पर्दे पर संकल्प करने वाले है , जी हां ये बात आप सुनकर चौंक जाएंगे दरसल बात ये है की निरहुआ इन दिनों अपनी सांसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में कई बड़ी फिल्मों की लगातार शूटिंग कर रहे है,वैसे में वहां के लोगो को रोजगार भी मिल रहा हैं।अब इसी कड़ी में वो अपनी नई फिल्म”संकल्प”का भी शूटिंग गणेश भगवान की विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ शुरू कर दिया हैं,इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक्शन अवतार में नज़र आने वाले है।फिल्म में अपर्णा मल्लिक उनके नायिका है।फिल्म के निर्देशक अशोक अत्रि है जबकि निर्माता आदित्य कुमार झा है। वही निर्माता फिल्म को लेकर कहते हैं की मेरा उद्देश्य यह है की भोजपुरी को अच्छे से अच्छे फिल्म देना,ताकि भोजपुरी फिल्मों का ग्राफ ऊंचा हो और अन्य भाषा की फिल्मों के समांतर में भोजपुरी इंडस्ट्री खड़ी हो।