दीदी जी फाउंडेशन ने 66 कोरोना योद्धा को किया सम्मानित
पटना, 24 सितंबर दीदी जी फाउंडेशन,पटना (बिहार) की संस्थापिका एवं
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं शिक्षक सम्मान से सम्मानित डॉ नम्रता आनन्द
ने 66 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।
कोरोना योद्धा सम्मान समारोह-2020 का आयोजन दीदी जी फाउंडेशन,पटना(बिहार) के संस्थापिका एव राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं शिक्षक सम्मान से सम्मानित डॉ नम्रता आनन्द के द्वारा शगुन पार्टी
ज़ोन,कुरथॉल में किया गया। कोरोना संकट काल मे जब सबों के लिए अपने को ही सुरक्षित रखना चुनौती थी, उनदिनों और आज भी कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह किये बिना मानवता को जागृत रखते हुए गरीब,असहाय एवं जरूरतमंदों के
बीच निःशुल्क मास्क,सैनिटाइजर, साबुन और राशन का वितरण कर रहे हैं। कोरोना योद्धा के आत्मबल को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित कोरोना योद्धा को प्रोत्साहित करने के लिए अतिथि के रूप में विद्यानन्द विकल,अध्यक्ष राज्य खाद्य आयोग ,बिहार) ,डॉ नरेश कुमार,अपर निदेशक (स्वास्थ्य विभाग,बिहार), डॉ धर्मेंद्र कुमार, आनंद कुमार झा, सरयू प्रसाद, सुधा वर्गीज, संजय कुमार बबलू अमित वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में 66 कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र शॉल प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
दीदी जी फाउंडेशन द्वारा करोना योद्धा सम्मान जैनब अंजुम, प्रियंका कुमारी राजू कुमार विमल प्रकाश मनीषा कुमारी, निरंतरा हर्षा
,नियति सौम्या, प्रेम कुमार ,संजय कुमार बबलू, अमित वर्मा, पिंटू कुमार,
रंजीत ठाकुर, दीपक कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, शिखा स्वरूप, मुकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार आर्य, मनोज कुमार, सुनीता मिश्रा ,अनुज कुमार सिंह, उत्तम कुमार सिंह, भरत कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह,नितेशराज चुन्नू सिंह ,राकेश कुमार , जाहिदा नसर
, ललिता देवी , अंकिता, रेहाना खातून, डॉ सिद्धार्थ वर्मा ,नीरज
कुमार,संजू शर्मा ,कंचन गुप्ता, कोमल सोनी ,कुंदन कुमार मल्लिक, नेहा
प्रवीण, अनिल कुमार, चंदू प्रिंस, नीतू शाही को दिया गया।
राज्य समन्वयक कुंदन कुमार मल्लिक ने कहा दीदी जी फाउंडेशन हमेशा सकारात्मक कार्य करती है जिससे मानवता की सेवा हो। जिला समन्वयक कोमल सोनी, शिखा स्वरूप सुमिता मिश्रा, विभा कुमारी, मनीषा कुमारी, जैनब अंजुम, प्रियंका कुमारी राजू कुमार, रंजीत ठाकुर, विमल प्रकाश ,पिंटू कुमार, कुंदन कुमार मल्लिक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। मंच संचालन शिक्षिका शिखा स्वरूप ने किया।धन्यवाद ज्ञापन डॉ नम्रता
आनंद द्वारा किया गया सारे अतिथियों का सम्मान उन्हें प्रतीक चिन्ह शॉल
एवं फूलों के गुलदस्ता देकर किया गया। अतिथियों के स्वागत में बच्चियों
द्वारा स्वागत गान मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम की मधुर ध्वनि से पूरा सभागार प्रफुल्लित हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई और देश के उन वीरों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपने प्राण को न्योछावर कर दिया है।