मुजफ्फरपुर 09 अप्रैल भोजपुरी फिल्मकार और अभिनेता अंकित पीयूष काजन्मदिन आज धूमधाम से यहां मनाया गया। अंकित पीयूष सुबह अपने माता-पिता का आर्शीवाद लेने के बाद परिवारके सदस्यों के साथ स्थानीय मंदिर पहुंचे और वहां भक्तिपूर्ण भाव से पूजाअर्चना की। अंकित को सैकड़ों मित्रों ने फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्स एप,ट्विटर एवं मोबाइल पर जन्मदिन की बधाइयां दी है। शाम को अंकित का जन्मदिनउनके घर पर धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म के महानायककुणाल सिंह ,भोजपुरी फ़िल्म के भीषम पितामाह कहे जाने वाले गोपाल राय ,मनोज सिंह टाइगर (बताशा चाचा) प्रदीप पडे चिंटू , आनद देव मिश्रा ,रत्नेश बर्णवाल , प्रिंस सिंह राजपूत और बंदनी मिश्रा ने वीडियो संदेश केजरिये अंकित पीयूष को बधाई दी। जन्मदिन के अवसर पर अमज़े इंटरनेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीइओसौरभ सुमन ,,मुज़फ़्फ़रपुर जिले के जन अधिकार युवा परिसद के जिला उपाध्यक्षनिखिल भारती और सरस कुमार समेत कई लोग मौजूद थे । अंकित पीयूष ने कहा कि हम आभार प्रकट करते हैं अपने सभीशुभचिंतकों का जिन्होंने हमारे जन्मदिन पर हमें अपना स्नेह और भरपूरप्यार दिया है और ऐसे आयोजन किये। जन्मदिन के अवसर पर प्यार और स्नेहदेकर आज के दिन को खास बनाने वाले तमाम लोगों का शुक्रिया।