
धूम धाम से सम्पन्न हुआ पटना से पाकिस्तान -2 की मुहूर्त, दिनेश लाल यादव निरहुआ होने मुख्य किरदार मे
भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल निरहुआ की अबतक की सबसे सफलतम फ़िल्म “पटना से पाकिस्तान “की आपार सफलता के 5साल बाद फिर से इसी फ़िल्म का सिक्वल पार्ट 2 यानि पटना से पाकिस्तान -2की तैयारी लगभग कई महीनों से की जा रही थी, जिसकी तैयारी अब पूरी हो गई है, आज लखनऊ मे फ़िल्म का मुहूर्त कर इसकी शूटिंग शुरू कर ली गई हैं। श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले बन रही फ़िल्म के निर्माता प्रेम राय हैं जिन्होंने भोजपुरी पर्दे पर कई सुपर हिट फिल्मो का निर्माण कर चुके हैं। इस फ़िल्म के निर्देशक आनंजय रघुराज है। फ़िल्म पूरी तरह से देशभक्ति बन रही रही हैं. निर्माता फ़िल्म को लेकर बता रहे है की यह फ़िल्म पहले वाले पार्ट से भी ज़्यदा अच्छी और बड़ी फ़िल्म बनाई जायेगी, इसकी मेकिंग मे कोई कसर नहीं छोड़ेगे। बरहाल दिनेश लाल यादव निरहुआ और स्वेता मेहरा फ़िल्म के लिड रोल मे नज़र आएंगे