धूमधाम से मनाया गया नई दिशा परिवार का 24 वां स्थापना दिवस
पटना 05 जनवरी जन चेतना एवं जन शिक्षा पर केन्द्रित स्वयं सेवी संस्था नई
दिशा परिवार संस्था का 24 वां स्थापना दिवस सह पटना साहिब कला महोत्सव
2020 आज धूमधाम से मनाया गया।
नई दिशा परिवार संस्था का 24 वां स्थापना दिवस सह पटना साहिब कला
महोत्सव 2020 का आयोजन गिरिराज उत्सव पैलेस, पश्चिम, दरवाजा ,पटना सिटी
में किया गया। समारोह का उद्घाटन जदयू के विधायक और मंत्री श्री श्याम
रजक
ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात होमियो
चिकित्सक डा आर पी सिंह ने की।
अपने उद्घाटन उदबोधन में श्री रजक ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को समाज और
राष्ट्र के नवनिर्माण में जुट पड़ने
की जरूरत है। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ,मेयर
श्रीमती सीता साहू , संस्था के संरक्षक राजेश बल्लभ ,कमल नयन श्रीवास्तव
,ओम प्रकाश ,आर के झा , राकेश वल्लभ समेत कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार
व्यक्त किये।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 31
लोगों शॉल ,मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित
किये गये प्रमुख लोगों में डा हेमलता कुश्वाहा ,प्रियतम अभिनव , डा रेशमा
कुमारी ,डा अलका कुमारी सुमन ,प्रभात वर्मा ,सोनाली शर्मा , कृति सिंह
,वगीशा झा ,दीपक राय ,पटना दूरदर्शन के डायरेक्टर राजकुमार नाहर ,नवीन
रस्तोगी ,नीरज कुमार ठाकुर ,दीपक राय ,अरूण कुमार समेत कई अन्य शामिल
थे।इस कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न कलाकारों द्वारा
प्रस्तुत किया गया। कायक्रम के दौरान संचालन के सचिव राजेश राज का
जन्मदिन भी धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में वगीशा झा ,कृति सिंह और दीपक राय ने अपनी सुमधुर आवाज
से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम
का सफल संचालन सोनाली शर्मा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित रबिन्द्र कुमार ,मोहित, ऋतु राज,सन्नी, कौशल राज, आदि उपस्थित थे