धूम धाम से मनाया गया सोनू निगम का जन्मदिन
भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने पीआरओ सोनू निगम का जन्मदिन बीते मंगलवार को बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया।इस मौके पर उनको चाहने वाले जितने भी व्यक्ति थे उन्हें बधाई देंने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।उल्लेखनीय यह कि यह जन्मदिन सोनू निगम के लिए तब यादगार बन जब उनके चाहने वाले कई सुपरस्टार फोन कर उन्हें बधाई दिया।हज़ारो लोगो ने अपने अपने सोशल मीडिया अककॉउंट के जरिये उन्हें बधाइयाँ दिया।इसके लिए सोनू निगम उन सभी को दिल से शुक्रिया अदा किया है । बताते चले कि सोनू निगम ने अपने जन्मदिन पर बजरंग वाली महाराज की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।गौरतलब है कि सोनू निगम ने भोजपुरी सिनेमा के साथ साथ कई सुपरस्टार के भी निजी पीआरओ भी रह चुके है।जिसमे पवन सिंह,अक्षरा सिंह,राकेश मिश्रा,प्रदीप पांडेय चिंटू,मणि भट्टाचार्य ,प्रिंस सिंह राजपूत सहित कई लोग शामिल है।