
देवर साला आँख मारे को मिली शानदार ओपनिंग-Filmizone.in
भूपेंद्र बिजय सिंह प्रस्तुत व राधे कृष्णा मुबीज के बैनर तले बनी साल की पहली रोमांटिक फिल्म”देवर साला आँख मारे”इस शुक्रवार को बिहार झारखंड के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक रिलीज कर दिया गया है।दर्शको के बीच फ़िल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।रमाकांत प्रसाद निर्देशित फिल्म से भोजपुरी पर्दे पर नया सितारा राजा यादव को लांच किया गया हैं।फ़िल्म में निर्देशन की तारीफ के राजा यादव की अभिनय को जमकर सराहा जा रहा है।देवर साले के अनमोल रिस्ते पर केंद्रित फ़िल्म को देख फ़िल्म को फुल्ली मसालेदार एन्टरटेनिग फ़िल्म बताया है।उम्मीद की जा रही है कि इस फ़िल्म से राजा यादव भोजपुरी पर्दे पर अपना छाप छोड़ देंगे।बताते चले कि रमाकांत प्रसाद भोजपुरी जगत के एकलौते ऐसे निर्देशक है जो हमेशा दर्शको को ध्यान में रखकर फ़िल्म को निर्देशित करते है।उनके सब्जेक्ट व म्यूजिक काफी स्ट्रांग होती है।जिसे दर्शको द्व।रा ज्यादा देखा जाता हैं।