
दीपक दिलदार ने साइन की”बलम मोरा रंग रसिया”
भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय गायक व नायक दीपक दिलदार हाल में ही निर्देशक धीरज तिवारी के निर्देशन में बनने जा रही निर्माता पी एन सिंह की भोजपुरी फ़िल्म”बलम मोरा रंग रसिया”को साईन किया है,पिछले दिनों लखनऊ के होटल इस फ़िल्म मुहूर्त सम्पन किया गया।निर्माता द्वारा मिली प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दीपक दिलदार फ़िल्म में नए किरदार में नज़र आयेंगे।तो आम फिल्मो से काफी भिन्न होगी।फ़िल्म माँ पीताम्बरा फ़िल्म क्रियेशन के बैनर तले बन रही है।फ़िल्म की शूटिंग गोरखपुर के विभिन जगहों पर की जायेगी।उल्लेखनीय यह कि दीपक दिलदार की लोकप्रियता इतनी सर चढ़ कर बोल रही है जिनकी अभी एक फ़िल्म रिलीज नही हुई है ,उसके बावजूद उनके पास फिल्मो को लाईन लगी हुई,इसका सबसे बड़ा राज उनकी गायकी है जिसे दर्शक ख़ूब पसंद कर रहे है।बरहाल दीपक की कई फिल्मों रिलीज को तैयार है।