डायन का ट्रेलर हुआ रिलीज हॉरर स्क्रिप्ट पर बनी है फ़िल्म
भोजपुरी फिल्मों की चर्चित फिल्म निर्माण कम्पनी नेहाश्री इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म”डायन”का ऑफिसियल ट्रेलर आज कैप्टन म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है,रिलीज होते है सोशल मीडिया पर ट्रेलर देखने वाले दर्शक को अपनी अपनी प्रतिक्रिया मीडिया पर शेयर कर रहे है।फ़िल्म के ट्रेलर में अभिनेत्री तनुश्री खूंखार रूप नज़र आ रही है वही गायक से नायक बने अवधेश प्रेमी इस फ़िल्म से भोजपुरी पर्दे पर डेव्यू कर रहे है दीपक दिलदार अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे है।नेहाश्री इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के संगीतकार व निर्देशक रितेश ठाकुर है जबकि फ़िल्म के निर्माता सीएसएल इंफोमीडिया प्राईवेट लिमिटेड व नेहाश्री है।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में अवधेश प्रेमी,दीपक दिलदार, तनुश्री, प्रज्ञा तिवारी,सम सुरना,मधु भट्ट व अन्य है।उल्लेखनीय यह कि डायन के ट्रेलर सिर्फ एक घन्टे में एक लाख से ज्यादा व्यूज मिला है।फ़िल्म को लेकर निर्देशक रितेश ठाकुर कहते है यह फ़िल्म पूरी तरह से कमर्सिअल वेश की फ़िल्म है जिसे दर्शको बेहद पसंद आ सकती है।हमने हमेशा से दर्शकों इंटरटेनमेंट करवाया है उम्मीद है कि दर्शक इसे देख कर खूब एन्जॉय करेंगे।