दर्शको को गुड फील का एहसास कारायेगी” प्रेमी ऑटोवाला”- प्रेमचंद्र डी झा
PATNA : बॉलीवुड के जानेमाने फ़िल्म मेकर शाजिद नाडियावाला के प्रशनल मैनेजर अठारह वर्ष रहे है चुके प्रेमचंद्र चंद्र डी झा अब भोजीबुड के फिल्मो के निर्माण में उतड़ चुके है इसकी कड़ी में उन्होंने भोजपुरी लोक गायक प्रमोद प्रेमी को लेकर फ़िल्म”प्रेमी ऑटोवाला”का निर्माण किया है।जो ऑटो ड्राइवरो के जीवन से जुड़ी है हुई कहानियों को उन्होंने भोजपुरी स्क्रीन पर फिल्माया है।फ़िल्म में यह दिखया गया है कि एक गरीब घर के ऑटो चालक को एक बड़े घर के लड़की से प्यार हो जाता है।जो अपने प्यार को पाने के लिए किन किन मुश्किलो का सामना करता है।यह फ़िल्म का शीर्षक है।उनसे हुई बात के दौरान उन्होंने बताया कि प्रेमी ऑटोवाला एक बेहद फ़िल्म बनी है,जिसमें मनोरंजन का हर वो रंग है जिसे देख दर्शक खूब एन्जॉय कर सकते है।हमारे साथ फ़िल्म को निर्माण में सहयोग दिया है निर्माता दीपक श्राफ व सपना सिंह ने।फ़िल्म को निर्देशन किया है भोजपुरी फ़िल्म उधोग के सबसे कुशल मल्टी टैलेंटेड निर्देशक अजय कुमार झा है।उन्होंने बताया कि खास कर यह फ़िल्म ऑटो चालको से लेकर दर्शको को गुड फील का एहसास कारायेगी।फिल्म में प्रमोद प्रेमी और प्रीति ध्यानी लिड रोल में नज़र आयेंगे।उल्लेखनीय यह है कि फ़िल्म के गाने और ट्रेलर दर्शको बेहद पसंद आ रही है उम्मीद है की फ़िल्म भी दर्शको बेहद पसंद आ सकती हैं।फिलहाल फ़िल्म की रिलीजिंग की भी पूरी तरह से प्लानिंग कर ली गई है यह फ़िल्म इसी शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़े पैमाने पर बिहार झारखण्ड के सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।