डांस का तड़का में जलवा बिखरेंगे अमर राज सक्सेना
पटना 02 जनवरी अपने लाजवाब एंकरिग और सिंगिग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध
करने वाले अमर राज सक्सेना रियलिटी शो डांस का तड़का में एंकरिंग करने जा
रहे हैं।
डीडी बिहार के “टैलेंट ऑफ बिहार” के विजेता अमर राज सक्सेना “डांस
का तड़का” में बतौर एंकर के रूप में अपनी एंकरिंग का जलवा बिखेरते नजर
आएंगे। रियलिटी शो डांस का तड़का की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में की जा रही
है।ऑस्कर मूवीज पर 26 जनवरी 2020 से प्रसारित होने वाले रियलिटी शो पूरे
भारत और नेपाल के 26 प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं।
शो में बिग मैजिक गंगा के धारावाहिक, घरवाली- बाहरवाली की गुंजन पंत
एवं डांस प्लस रियलिटी शो फेम ऋषभ शर्मा जज की भूमिका निभाएंगे।
गौरतलब है कि बहमुखी प्रतिभा के धनी अमर राज सक्सेना ने “हम बिहारी सब पे
भारी” गाना गाकर धूम मचा दी थी।